टोयोटा ने पहली बार लॉन्च लिया Toyota Belta को इतना कम कीमत में, मिलेंगे धासू फीचर्स के साथ लम्बी रेंज देखने को

खबर पढने के लिए अभी जुड़े 🙏 Join Now
Telegram Group Join Now

Toyota Motor ने भारतीय मार्केट में अपनी एक और बेहतरीन कार को उतारके तहलका मचाने का मन बना लिया है, इस कार का नाम Toyota Belta है, जो जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एंट्री ले सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस लग्जरी सेडान को इसी महीने के अंत तक मार्केट में उतारा जा सकता है। New Belta को लेकर भारतीय बाजार में काफी उत्साह है, तो चलिए जानते हैं आखिर खास क्या है टोयोटा के इस नई कार में।

Toyota Belta डिजाइन 

नई Belta एक अपकमिंग कार है और अभी तक आधिकारिक रूप से डिजाइन रिवील नहीं हुआ है, लेकिन ये उम्मीद की जा सकती है कि Belta काफी हद तक Ciaz जैसी ही दिखेगी। साइज को इसकी स्टाइलिश लुक और प्रीमियम फील के लिए जाना जाता है, तो हम उम्मीद कर रहे हैं की Belta को भी  कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस मिलेगा।

new toyota Belta

Toyota Belta फीचर्स 

नई Belta बेहद ही आधुनिक फीचर्स से लैस होने वाली है, इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, मल्टी फ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रियर व्यू कैमरा, एबीएस, ईबीडी, और कई एयरबैग्स जैसे धांसू फीचर्स मौजूद होगी।

Toyota Belta इंजन 

इंजन की बात किया जाए तो New Belta में 1.5-लीटर का पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 105 bph की पावर और 138 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं रिपोर्ट की मानें तो इस कार को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।

Toyota Belta कीमत

कंपनी ने Toyota Belta की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस सेडान कार को लगभग 10 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किए जाने का उम्मेद है और हमे उम्मीद है की आपको ये वाहन बेहद पसंद आएगी।

ये भी पढ़ें:-

MG Cloud EV सिंगल चार्ज में 460 किलोमीटर दुरी तय करेंगी

Maruti Swift को अब पहले से भी बहुत कम खर्च में घर लाए

भारत में पहली बार Hyundai Alcazar इतना कम कीमत में लॉन्च हुआ

Leave a Comment