Tata Curvv EV: आपको पता ही है की टाटा मोटर्स लगातार अपने इलेक्ट्रिक वाहन को पोर्टफोलियो में विस्तार कर रही है। कंपनी के पास ईवी लाइनअप में पहले से Nexon EV, Punch EV, Tiago EVऔर Tigor EV मौजूद हैं। लेकिन, अब टाटा मोटर्स एक नई इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है, जिसको अगले कुछ महीनों भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा जायेगा, जो ईवी टाटा मोटर्स की अपकमिंग लॉन्च लिस्ट में शामिल है वह Tata Curvv EV है, जिसके जल्द लॉन्च होने के उम्मीद है, तो चलिए इस अपकमिंग EV के बारे में सबकुच जानते है।
Tata Curvv EV डिजाइन
Tata Curvv EV में आक्रामक स्टाइलिंग होने की उम्मीद है, और पेश किया गया कॉन्सेप्ट मॉडल भी इसी तरफ इशारा कर रहा है। इजमें सॉलिड एलईडी हेडलैंप, फ्रंट प्रोफाइल पर पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार, बोल्ड दिखने वाला फ्रंट प्रोफाइल, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, स्लोपिंग रूफलाइन, और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स होंगी। इसमें कुछ ऐसा चीजें है, जिसे Nexon EV से भी ली जा सकती हैं।
Tata Currv EV फीचर्स
![टाटा मोटर्स की यह Tata Curvv EV मार्केट में आते ही घूम मचा देगी, सिंगल चार्ज पर देगी 500Km की रेंज, जानिए क्या होगा कीमत tata curvv ev](https://motor24.in/wp-content/uploads/2024/07/image-48.png)
फीचर्स की बात किया जाए तो इस अपकमिंग EV में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। साथ ही इसमें हम एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है। Currv EV में एक इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और एक डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ शामिल होंगे।
Tata Curvv EV बैटरी और रेंज
टाटा मोटर्स जल्द ही Curvv EV जल्द ही लॉन्च करेगी, जिसमें 465 से 500 km की रेंज, डुअल-मोटर सेटअप और हैरियर से डिज़ाइन तत्व, जिसमें लंबा बम्पर और चौड़ा एयर डैम शामिल होगा, इसकी कीमत Nexon EV से ज़्यादा है, जिसमें 30.2 kWh का बैटरी पैक है।
Tata Curvv EV कीमत
अब टाटा कंपनी के इस अपकमिंग EV के कीमत के बात किया जाए तो आपको बता दे की इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है, और यह MG ZS EV और Hyundai Kona Electric जैसी वाहनों से मुकाबला करेगी।
ये भी पढ़ें:-
आ गई देश की सबसे सस्ती MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देगी 230 km की हाई रेंज
आ गया Maruti Celerio का ये जबर्दस्त मॉडल इसमें मिलेंगे सभी लेटेस्ट फीचर्स
पहली बार लॉन्च होगी Tata Avinya आकर्षक डिजाइन और पावरफुल रेंज के साथ