Bajaj Pulsar NS400: भारतीय बाजार में ट्रायम्फ स्पीड 400, Hero Mavrick 440, टीवीएस अपाचे आरआर310, BMW G310R और केटीएम 390 ड्यूक से मुकाबला करने आ गई Pulsar NS400h, ये बाइक शानदार डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ 400 cc इंजन सेगमेंट में आ रही है। इस बाइक की बुकिंग 5000 रुपये के टोकन अमाउंट से शुरू हो चुकी है, और डिलीवरी भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। जानिए Pulsar NS400h की कीमत और खूबियों के बारे में।
Bajaj Pulsar NS400 फीचर्स
नई Pulsar NS400h में अन्य बाइक के तुलना में काफ़ी बेहतरीन फीचर्स है, इसमें LED हेडलैम्प्स, स्पोर्टी रियर व्यू मिरर, थंडरबोल्ट स्टाइल के LED DRL (डे रनिंग लाइट्स), स्पोर्टी अंडरबेली एग्जॉस्ट, ग्राफिक्स, यूएसडी फोर्क्स, गोल्डन फिनिश, स्पोर्टी ग्राफिक्स, साइड एक्सटेंशन के साथ फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इसमें फुल डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटीग्रेटेड ब्लूटूथ कनेक्शन जिसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करके कॉल्स, एसएमएस और म्यूजिक का एक्सेस लिया जा सकता है।
![Bajaj Pulsar NS400 की टॉप स्पीड देख हो जाएंगे हैरान, एडवांस फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Bajaj Pulsar NS400](https://motor24.in/wp-content/uploads/2024/07/image-20.png)
Bajaj Pulsar NS400 इंजन और परफार्मेंस
इंजन के तरफ देखा जाए तो आपको बता दे की न्यू Pulsar NS400 में 373cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 40bhp की पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की की टॉप स्पीड 154 km/h की है, इसे ड्राइविंग मोड रेन, स्पोर्ट, रोड, और ऑफरोड में चलाया जा सकता है।
Bajaj Pulsar NS400 कीमत
Pulsar NS400 की कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो इस बाइक की शुरुआती कीमत है, बाद में इसके कीमत बढ़ाए जा सकते हैं। इस बाइक को कुल चार कलर लाल, सफेद, काले और ग्रे के शेड में पेश किया जाया है, जिससे आप खरीदते समय आसानी से अपने पसंद के कलर चुन सकते है।
ये भी पढ़ें:-
आ गयी Hero की सबसे सस्ता Hero Photon E-Scooter
बजार में धूम मचाने आ गईं किया की Kia की न्यू SUV Kia Seltos
55 km/h की रफ्तार के साथ आई Hero की ये धुआंधार Hero Electric Optima Scooter