Hero Photon E-Scooter: भारत बजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है और इसी रेस में हीरो मोटर्स अपना एक और Photon E-Scooter निकाल दिया है जिसमे लम्बी रेंज के साथ-साथ एक्स्ट्राऑर्डिनरी फीचर्स को भी शामिल किया गया है और इसकी बैटरी चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगाती है। यदि आप Photon E-Scooter को खरीदने हैं तो आपको भारत सरकार द्वारा सब्सिडी भी मिलेगी, तो चलिए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सबकुछ।
Hero Photon E-Scooter फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम के नाम पर कंपनी इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दे रही है और इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिलेगा। इसके अलावा चोरी होने से बचने के लिए Photon E-Scooter में एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम और को बैटरी अलर्ट दिया जा रहा है।
![आ गयी Hero की सबसे सस्ता Hero Photon E-Scooter, सिंगल चार्ज में लम्बी रेंज के साथ धासू फीचर्स भी प्रदान करेगी। Hero Photon E-Scooter](https://motor24.in/wp-content/uploads/2024/07/image-18.png)
Hero Photon E-Scooter बैटरी और रेंज
हीरो मोटर्स अपने ऐसे स्कूटर के अंदर 1200W की मोटर लगाई है, और इस स्कूटर को 1500W की पावर आउटपुट दे सकता है। ऐसे स्कूटर के अंदर हमें 48V की बैटरी मिलती है जिसका मेंटेनेंस काफी को है, और इसके बैटरी चार्ज होने में मात्र 5 घंटे का समय लगाती है। Photon E-Scooter स्कूटर के अंदर हमें ECO और Power मोड देखने को मिलते हैं और यदि आप इस स्कूटर को ECO मोड में चलते हैं तो यह 80 km की रेंज देता है वहीं Power पावर मोड में यह 50 km की रेंज देता है।
Hero Photon E-Scooter कीमत
हीरो कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत का बात करे तो इसका कीमत 86391 रुपया एक्स शोरूम की है. साथ ही आपको बता दे की Photon E-Scooter को खरीदने हैं पर भारत सरकार द्वारा FAME 2 सब्सिडी भी मिलेगी। जो एक आम आदमी के लिए बिल्कुल ही सही है तो अब आप लोग बिना देरी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर लाए।