Hero Splendor Plus: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 100cc सेगमेंट की काई सारी बाइक्स को लॉन्च किया जा रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा पसंद करने वाली बाइक में हीरो मोटर्स के Hero Splendor Plus का नाम आता है। हीरो की इस बाइक में किस तरह के फीचर्स हैं, इसके इंजन कितनी है और भारतीय बजार में इसे 20,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है, इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे।
Hero Splendor Plus विशेषताएँ
नई Splendor Plus में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और SMS अलर्ट, उपकरण कंसोल फुल-LED हेडलाइट, 4-स्पीड गियरबॉक्स और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं, साथ इस बाइक के दोनो ही टायर मे ड्रम ब्रेक मिलते है, और स्प्लेंडर का इंटीग्रेटेड सिस्टम भी दिया गया है।
Hero Splendor Plus इंजन और माइलेज
नई Splendor Plus में 97.2 cc का इंजन लगा है। यह स्प्लेंडर प्लस इंजन 8000 rpm पर 8.02 PS की पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्प्लेंडर प्लस का दावा किया गया माइलेज 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें में आगे और पीछे ड्रम ब्रेक हैं। स्प्लेंडर प्लस का कर्ब वेट 112 किलोग्राम है। Hero Splendor Plus में ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील्स हैं।
Hero Splendor Plus कीमत और EMI प्लान
इस बाइक के कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम की कीमत लगभाग 75,141 रुपया से शुरू होती है यदी इसके टॉप वेरिएंट की बात करें उसकी कीमत 77, 996 रूपये एक्स शोरूम में खरीदा जा सकता है। मगर Hero Splendor Plus को आप सिर्फ 20,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर ले जा सकते है। डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 71,072 रुपये का लोन लेना होगा, जो 9.7 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक 2,283 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये भी पढ़ें:-
बहुत कम कीमत में Hero Glamour XTEC बाइक को घर लाए
मात्र 4.26 लाख रुपये में खरीदे Maruti Suzuki S-Presso कार
धासु फीचर्स में हुआ Komaki XGT KM लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगा 130 KM की रेंज