Hop Oxo Electric Bike: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स की मांग बढ़ने के बाद से Revolt और Matter जैसी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है। हालांकि अब हाल ही में जयपुर स्थित HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने Hop Oxo के साथ इलेक्ट्रिक बाइक्स सेगमेंट में एंट्री की है, इसमें आपको स्टैंडर्ड लुक के साथ उन्नत फीचर्स, लंबी रेंज और कमाल की रफ्तार भी मिल जाती है, तो आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में।
Hop Oxo Electric Bike फीचर्स
Hop Oxo में मिलने वाले फीचर्स के फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें आपको सुविधा के लिए 5.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, नेविगेशन, डिजिटल ओडोमीटर, स्पीड कंट्रोल, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट सिस्टम और राइड स्टेटस, कॉल एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ओटीए, पार्क असिस्ट, हेलमेट रिमाइंडर, क्रैश अलर्ट और टो अलर्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
![आ गई 150 km की रेंज देने वाली Hop Oxo Electric Bike, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत में बड़ा छूट Hop Oxo Electric Bike](https://motor24.in/wp-content/uploads/2024/07/image-44.png)
Hop Oxo Electric Bike बैटरी और रेंज
आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.75kWh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जो इस बाइक को सिंगल चार्ज में लगभग 150 km तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इस बाइक में 6.2 kW का पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है, जो 8.5 bhp का पावर और 200 nm का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही यह भी बता दे की Hop Oxo electric bike का इलेक्ट्रिक मोटर रियर व्हील टॉर्क पर 200 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, और बाइक को महज 4 घंटे 45 मिनट में 0 से 80 % तक चार्ज किया जा सकता है।
Hop Oxo Electric Bike कीमत
Hop Oxo के कीमत की बात करें अगर तो इस शानदार लुक वाली बाइक को आप भारतीय मार्केट में महज 1.33 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत 1.61 लाख रुपए (एक्सशोरुम) है।
Note:
यदि आप भी MG मोटर के इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है लेकिन आपने मन में अभी कई सारे सवाल है, तो इन सभी सवालों का जवाब के लिए हमारे whatsapp group तुरन्त जुड़े और हमसे सभी सवाल जवाब ले बिल्कुल फ्री में।
ये भी पढ़ें:-
मारुति ने पेश किया शानदार लुक के साथ आपने सबसे सस्ती कार Maruti Alto 800
आ गई देश की सबसे सस्ती MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देगी 230 km की हाई रेंज
सस्ती कीमत में लंबी रेंज प्रदान करती है Hero Electric Atria LX इलेक्ट्रिक स्कूटर