Maruti Alto 800: अगर आप भी सस्ते बजट की धमाकेदार फीचर्स और तगड़ी माइलेज वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आप सभी के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि हम बात कर रहे हैं मारुति कंपनी के न्यू Alto 2024 मॉडल फोर व्हीलर के बारे में, इसमें आपको 800 सीसी का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, और साथ ही कई सारी शानदार फीचर्स भी देखने को मिलता है, तो चलिए जानते है Maruti Alto 800 ke बारे में सब कुछ।
Maruti Alto 800 फीचर्स
Maruti Alto 800 की फीचर्स की अगर बात करे तो इसमें आपको तमाम लेटेस्ट फीचर्स है, जिसमे Entry Lock Braking System, Central Locking System, Child Safety Lock, Electronic Brakeforce Distribution, Engine Immobilizer, Headlamp Beam Adjuster, Stylish Interiors, Remote Fuel Lid Opener, और Dual Tripmeter मिलेंगे। इसके अलावा इसमें नए हेडलाइट्स और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया जाएगा।
![मारुति ने पेश किया शानदार लुक के साथ आपने सबसे सस्ती कार Maruti Alto 800, जानिए इसकी फीचर्स और कीमत Maruti Alto 800](https://motor24.in/wp-content/uploads/2024/07/image-40.png)
Maruti Alto 800 इंजन और परफार्मेंस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Alto 800 में 796 cc का 3 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन दिया गया है, जो 40.36 bhp का पावर 6000 RPM पर और 60 Nm का टॉर्क 3500 RPM पर जनरेट करने pe सक्षम है, और मिलने वाले माइलेज की बात करें, तो आपको कार में 30 से 35 kmpl का माइलेज मिल जाएगा, और Maruti Alto 800 लगभग 140 km/h की रफ्तार से दौड़ सकती है.
Maruti Alto 800 कीमत
अब कीमत का बात किया जाए तो हाल फिलहाल में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति कंपनी ने अपनी नई Alto 800 को पेश कर दिया है, चलिए इस कार की कीमत के बारे में जान लेते हैं, बता दें कि इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 3 लाख रूपये एक्स शोरूम हो सकती है, जो आपके बजट के लिए बहुत ही अच्छी साबित होगा।
Note:
यदि आप इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के बारे में सोच रहे है लेकिन आपने मन में अभी कई सारे सवाल है, तो इन सभी सवालों का जवाब के लिए हमारे whatsapp group तुरन्त जुड़े और हमसे सभी सवाल जवाब ले बिल्कुल फ्री में।
ये भी पढ़ें:-
आ गया Maruti Celerio का ये जबर्दस्त मॉडल इसमें मिलेंगे सभी लेटेस्ट फीचर्स
पहली बार लॉन्च होगी Tata Avinya आकर्षक डिजाइन और पावरफुल रेंज के साथ
bजल्द ही लॉन्च होगी Honda Amaze की अगली पीढ़ी आकर्षक डिजाइन और उच्य प्रदर्शन के साथ