Maruti Celerio: भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। और अगर आप बढ़ती कीमत में के जमाने में अपने लिए कम बजट में शानदार माइलेज वाली कार के तलाश में हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन लेकर आए हैं। जो है New Celerio, इसे आप मात्र 5.20 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ खरीद सकते है, कीमत के मुताबिक़ इसमें उन्नत फीचर्स भी है।
Maruti Celerio डिजाइन
Celerio का डिजाइन बिल्कुल नया है, इसमें एक नया फ्रंट और रियर बंपर मिलता है। इसके नए फ्रंट और रियर बंपर, बड़े ब्लैक इंसर्ट के साथ फ्रंट बंपर, फॉग लाइट और ब्लैक आउट बी पिलर्स है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर-साइड डोर-माउंटेड रिक्वेस्ट सेंसर, टर्न इंडिकेटर के साथ ORVMs, 15 इंच के काले अलॉय व्हील, एक रियर वाइपर और वॉशर भी है, जो देखने में बेहद शानदार और आकर्षक है।
New Maruti Celerio फीचर्स
![आ गया Maruti Celerio का ये जबर्दस्त मॉडल इसमें मिलेंगे सभी लेटेस्ट फीचर्स, जानिए कीमत और माइलेज Maruti Celerio](https://motor24.in/wp-content/uploads/2024/07/image-30.png)
फीचर्स के मुकाबले भी Maruti Celerio अन्य कोई कार से पीछे नहीं है, इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इंजन स्टार्ट या स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, आदि कई प्रकार के फीचर्स है।
Maruti Celerio इंजन और परफार्मेंस
New Celerio के इंजन के बात करे तो इसमें पेट्रोल वेरिएंट के साथ में डीजल का भी इस्तेमाल किया है। मारुति कंपनी की यह कार 1 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ में आती है। ये पेट्रोल इंजन में लगभग 18 km/h तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है फुल स्टॉक मारुति की Celerio में 5 स्पीड मैनुअल और एमटी ट्रांसमिशन देखने को मिलते हैं।
Maruti Celerio कीमत
कीमत के मामले में यह कार आपके लिए बहुत अच्छी साबित होने वाली है, आपको बता दे की Maruti Celerio के कीमत 5.20 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ में आती है, और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 7.10 लाख रुपए तक जाती है। जो आपके वजट के बिल्कुल अंदर है और हमें उम्मीद है की ये पहली इतना सस्ती कार है जो आपके लिए प्रफेक्ट है।
Note:
यदि आप इस कार को खरीदने के लिए उत्साहित है और आपको इस कार से जुड़ी मन में कई सारे सवाल है तो आप तो इन सभी सवालों का जवाब के लिए हमारे whatsapp group तुरन्त जुड़े और हमसे सभी सवाल जवाब ले बिल्कुल फ्री में।
ये भी पढ़ें:-
फास्ट चार्जिंग और कई नये फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Ola Electric S1 X