Yamaha RX100: आज हम आपको यामाहा कंपनी की उस बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिसको सड़क का राजा कहा जाता है जिसका नाम Yamaha RX100 है। यह एक ऐसी बाइक है, जो अपने जमाने में युवाओं के दिल की धड़कन थी, जो कई खूबियों की वजह से देशभर में लोकप्रिय हुई और अब कंपनी भारत में इस बाइक के साथ वापसी करने की तैयारी में है, जिसके न्यू फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है जो भारतीय युवाओ के लिए पसंदीदा बन जायेगी, तो आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स और क्या होगा इसमें खास l
Yamaha RX100 फीचर्स
Yamaha की RX100 में आपको कमाल के फीचर्स देखने को मिलेगा, इसमें आपको फ्रंट में ये आकर्षक गोल शेंप लाइट्स और साथ ही आपको डिस्क ब्रेक ब्रेक, डिजिटल LCD स्पीडमीटर और मोबाइल डिजिटल स्पीडमीटर जैसी सुविधाएं भी मिल जाएंगी। इसके अलावा इसमें आप सभी को एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, पास स्विच, पैसेंजर फुट्रेस्ट सेफ्टी फीचर्स आपको इसमें देखने को मिल जाती है, जो काफ़ी शानदार है।
![जल्द ही Yamaha RX100 अपने आकर्षक लुक के साथ लॉन्च होगी। ये मार्केट में आते ही तहलका मचा देगी, जानिए क्या है इसमें खास Yamaha RX100](https://motor24.in/wp-content/uploads/2024/07/image-31.png)
Yamaha RX100 इंजन और परफार्मेंस
न्यू Yamaha RX100 बाइक में 100 CC की जबरदस्त पावरफुल इंजन दी गई है जो 11ps की पावर 7500 RPM पर और 10.39 NM का टॉर्च 6500 RPM पर उत्पन्न करेगी, और इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो यह लगभग 60 से 70 km/l के आसपास माइलेज कैपेसिटी दिया गया है, और RX100 110km/h ke टॉप स्पीड के चलेगी।
Yamaha RX100 कीमत
इस बाइक के कीमत के बात किया जाए तो हम आपको बता दें कि यामाहा की इस न्यू मॉडल वाले Yamaha RX100 bike का अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग प्राइस हो सकता है हालांकि इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपए हो सकती है और अलग-अलग वेरिएंट का प्राइस 1.5 लाख रुपए तक हो सकता है। साथ ही यह भी जान लीजिए कि यामाहा कंपनी की इस न्यू बाइक को आप प्रति महीने EMI पर भी खरीद सकते हैं।
Note:
यदि आप इस शानदार बाइक को खरीदने के लिए उत्साहित है लेकिन आपने मन में अभी कई सारे सवाल है, तो इन सभी सवालों का जवाब के लिए हमारे whatsapp group तुरन्त जुड़े और हमसे सभी सवाल जवाब ले बिल्कुल फ्री में।
ये भी पढ़ें:-
आ गया Maruti Celerio का ये जबर्दस्त मॉडल इसमें मिलेंगे सभी लेटेस्ट फीचर्स
फास्ट चार्जिंग और कई नये फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Ola Electric S1 X